कन्या महाविद्यालय में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता के मार्गदर्शन में सोमवार 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रसायन शास्त्र की सहायक प्राध्यापक सुश्री मैथिली पटेल ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के संबंध में जानकारी दी। आयोजन में हिन्दी विभाग की डॉ.मेधाविनी तुरे ने कहा कि यह दिवस 1950 से प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है और इस महत्वपूर्ण दिवस को मनाने की नींव 7 अप्रैल 1948 को डब्ल्यूएचओ ( विश्व स्वास्थ्य संगठन) की स्थापना वर्ष के रूप में मनाया जाता है। महाविद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर छात्राओं को सिर्फ बीमारी के संबंध में जानकारी नहीं दी गई बल्कि स्वास्थ्य दिवस का संबंध जाहिर करते हुये संतुलित भोजन, तनाव प्रबंधन, दिनचर्या में सुधार, खुश रहने के उपाय व स्वयं को समय देने से है इस विषय पर रोचक जानकारी दी गई। आयोजन अवसर पर प्राध्यापकों सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।