कन्या महाविद्यालय में गणित दिवस पर हुये विविध आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नवीन कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार गणित दिवस के अवसर पर विविध आयोजन संपन्न हुये। प्राचार्य ओपी गुप्ता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न हुआ।

गणित दिवस के अवसर को रेखांकित करते हुए प्राध्यापकों ने गणित के महत्व को विशेष तौर पर बताया तथा ख़ासतौर पर भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन अयंगर की जीवन गाथा पर बनी फिल्म रामानुजन पर विशेष चर्चा कर छात्राओं को प्रेरित किया गया। गणित दिवस के अवसर पर आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के समस्त संकायों की छात्राओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। विशेष तौर पर क्विज प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया।

प्रत्येक टीम में 4-4 छात्राओं को शामिल किया गया। प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं बीएएसी द्वितीय वर्ष की छायाएं उपविजेता रहीं। क्विज प्रतियोगिता कुल तीन चरणों में संपन्न हुई जिसमें सभी टीमों को विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल, हिन्दी, राजनीति शास्त्र सहित सामान्य ज्ञान एवं सामयिक विषयों से संबंधित वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे गये। इस अवसर पर संस्था के सहायक प्राध्यापक प्रो.आरएल देवांगन, डॉ.मेधाविनी तुरे, सुश्री पायल सुधाकर, पोषण साहू, अजय वर्मा, दुर्वासा सिन्हा, सुश्री मैथिली पटेल, श्रीमती नेहा साहू, भूपेन्द्र साहू, श्रीमती ज्योति साहू व श्रीमती टीकेश्वरी साहू सहित महाविद्यालय के शिक्षक-कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थे।

Exit mobile version