कन्या महाविद्यालय में कैरियर गाइडेंस के साथ हुआ अतिथि व्याख्यान का आयोजन

मुख्य वक्ता के रूप में लव कुमार वर्मा ने किया छात्राओं का मार्गदर्शन
खैरागढ़. शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ में प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ जिसमें अतिथि के रूप में मुख्यवक्ता लव कुमार वर्मा शासकीय महंत श्रीराम जानकी शरण दास वैष्णव महाविद्यालय पिपरिया के अतिथि सहायक प्राध्यापक विषय प्राणी शास्त्र के रूप में उपस्थित रहें। आयोजन में सर्वप्रथम छात्राओं को कैरियर गाइडेंस संबंधी जानकारी से अवगत कराया गया और जानकारी के रूप में जैसे एनईपी ( नवीन शिक्षा नीति 2020) को लेकर विषय का चुनाव, शिक्षा के अनेक क्षेत्र में से किसी विशेष क्षेत्र का चयन, कई छात्राओं को जो मेडिकल क्षेत्र में जाने के लिये इच्छुक हैं उन्हें प्रेरित किया गया व प्रतियोगी परीक्षा पीएससी, एसएससी, सीजी व्यापम को लेकर छात्राओं को समुचित मार्गदर्शन दिया गया। छात्राओं को कैरियर गाइडेंस के अतिरिक्त उनके विचार व बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने नैतिक विचारों को सीखने व आईक्यू लेवल को कैसे आयु के अनुसार बढ़ाया जाये इसकी बहु उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। व्याख्यान के दौरान ऐसे क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया जो शैक्षणिक गतिविधि के अलावा छात्रों के लिये अन्य प्रतियोगी परीक्षा व अवसर प्रदान करता है जैसे जिन बच्चों का प्रतिशत 10वीं में उत्कृष्ट रहा है उनके लिये पोस्टल विभाग में आने वाली वैकेंसी जीडीएस हुआ। रेलवे में आने वाली वैकेंसी ग्रुप डी की जानकारी दी गई। ऐसे छात्राएं जो शिक्षक बनना चाहते हैं उनको डीएड, बीएड, सीजी टेट, सी.टेट के परीक्षा पैटर्न से परिचित कराया गया। कार्यक्रम के आयोजन में संयोजक रहे अतिथि सहायक प्राध्यापक मानिकचंद बंजारे विभाग अध्यक्ष प्राणी शास्त्र विभाग व सदस्य मैथिली पटेल सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र, अजय वर्मा सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र एवं समस्त संकाय के सहायक प्राध्यापक व छात्राओं के द्वारा उपस्थित होकर कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।