कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ में मनाया गया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ में प्राचार्य ओपी गुप्ता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक राजनीति शास्त्र के विभाग अध्यक्ष भूपेंद्र साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं एवं प्राध्यापक साथियों का स्वागत करते हुये बताया कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है जो पंचायती राज संस्थाओं की स्थापना और उनके महत्व को पहचानने के लिये एक महत्वपूर्ण दिन है। यह दिवस 73वें संविधान संशोधन अधिनियम के लागू होने की याद में मनाया जाता है। जिसने पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक मान्यता प्रदान की। भूपेंद्र साहू ने आगे कहा कि इस दिवस की शुरुआत 2010 में हुई थी जब भारत सरकार ने पंचायती राज मंत्रालय के माध्यम से इसे मनाने का निर्णय लिया। तब से हर साल 24 अप्रैल को यह दिवस मनाया जाता है। पंचायती राज दिवस के उद्देश्य को बताते हुये कहा कि यह दिवस ग्रामीण विकास में पंचायतों की भूमिका को मजबूत करता है तथा पंचायती राज संस्थाओं के महत्व को बढ़ावा देता है और उनके कार्यों को उजागर करता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं एवं प्राध्यापकों का आभार व्यक्त करते हुये अजय कुमार वर्मा ने कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Exit mobile version