कटंगी में मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपा का जन चौपाल आयोजित

गरीबों का आशियाना बनाने कांग्रेस सरकार गंभीर नहीं- खम्हन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्देशन में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत मंगलवार 27 दिसंबर को केसीजी जिले के भाजपा मंडल गंडई अंतर्गत शक्ति केंद्र ग्राम कटंगी में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर मोर आवास मोर अधिकार के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर भाजपा के बैनर तले जन-चौपाल रखा गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं जिला प्रभारी किसान नेता खम्हन ताम्रकार ने मोर आवास-मोर अधिकार के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि वर्ष 2018-19 से प्रदेश के कांग्रेस सरकार गरीबों का आशियाना बनाने में गंभीर नहीं है.

प्रदेश के लगभग 16 लाख गरीबों के आवास योजना को वापस किया है जिसके विरोध में उसी की पार्टी के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है साथ ही गरीबों के चांवल में भी कांग्रेस की भूपेश सरकार ने भारी मात्रा में भ्रष्टाचार किया है. श्री ताम्रकार ने आवास के विषय में अपने हक की लड़ाई में सामने आने की बात कहते हुये अपने अधिकार के लिये आमजनों सहित पात्र लोगों को फार्म भराकर आंदोलन में शामिल होने की अपील की. मंडल महामंत्री दूजे राम वर्मा ने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा अपना राज् यांश न देते हुये प्रदेश के लोगों के साथ अन्याय करते हुये केंद्र से आयी राशि को वापस कर दिया गया और लोगों को पक्का मकान से वंचित किया गया है. बैठक में कार्यक्रम के प्रभारी व शक्ति केंद्र के अध्यक्ष राकेश ताम्रकार, सहप्रभारी व मंडल महामंत्री दूजेराम वर्मा, मंडल प्रभारी भीखू हिरवानी, मंडल उपाध्यक्ष लीलाराम साहू, राधु पटेल, जितेंद्र पटेल, जयलाल पटेल व लखन निर्मलकर सहित कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे.

Exit mobile version