कई राज्यों में चोरी व डकैती कर फरार वारंटी गिरफ्तार
सालेवारा पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. थाना साल्हेवारा क्षेत्र में वर्ष 2018 में डकैती को आजम देने वाले आरोपी लंबे समय से फरार था स्थाई वारंटी टीम को सूचना मिला कि आरोपी अपना अलग-अलग ठीकाना बदल-बदल कर रहा है. पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) प्रदीप येरेवार के मार्गदर्शन में स्थायी वारंटी टीम का गठन कर आरोपी नरसिंग उर्फ केजरीवाल पिता मिलाप वर्मा उम्र 32 साल निवासी विचारपुर थाना छुईखदान द्वारा छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के कई जगहों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी महाराष्ट्र के जेल से फरार होकर केसीजी के थाना साल्हेवारा क्षेत्र में वर्ष 2018 में डकैती की वारदात को अंजाम देकर लंबे समय से फरार था, हाल ही में स्थाई वारंटी टीम को सूचना मिला कि उक्त वारंटी आरोपी अपना अलग-अलग ठीकाना बदल-बदल कर अलग-अलग क्षेत्र में लुक-छिपकर रह रहा है एवं बड़ी चोरी व डकैती की वारदात को अंजाम देने वाला है. सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम के द्वारा स्थायी वारंटी को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं न्यायालय में पेश किया गया. इसी प्रकार जिले के अन्य फरार स्थायी वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटियों की पता तलाश की जा रही है कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक बिरेंन्द्र चन्द्रा, प्रधान आरक्षक आशुतोष सिंह, लोकेश ठाकुर, उदय शंकर बरेठ, चन्द्रविजय सिंह व राधिका साहूका सराहनीय योगदान रहा.