ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में खैरागढ़ विकास स्केटिंग के छात्रों ने बिलासपुर में लहराया परचम
खैरागढ़ के छात्रों ने प्रतियोगिता में प्राप्त किया कुल 7 पदक
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. देश और प्रदेश की तर्ज पर पम्परागत रूप से खेले जाने वाले खेलों से इतर आधुनिक खेल की दिशा में खैरागढ़ में भी बदलाव हो रहा हैं, विगत छ: माह से रोलर स्केङ्क्षटंग खेल में खैरागढ़ के छात्रों ने अपना बखूबी हुनर दिखाया हैं और फिर से बिलासपुर में आयोजित ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में खैरागढ़ विकास स्केटिंग के छात्रों ने बिलासपुर में अपने शानदार प्रदर्शन से अपना परचम लहराया हैं. ज्ञात हो कि खैरागढ़ में विकास स्केटिंग टीम के छात्रों ने फिर एक बार म्युजिक सिटी खैरागढ़ का नाम रोशन किया हैं और बिलासपुर में होने वाले थर्ड ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में कुल पांच छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें अंडर 14 में सुशांत जांगड़े ने प्रथम स्थान और नमित मौर्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं अंडर 11 में मीनल सिन्हा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसी क्रम में सम्यक सिरसाट ने प्रथम और योगराज जंघेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर कुल 7 पदक प्राप्त किये. इस उपलब्धि से जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का पदक प्राप्त करने वाले विजयी छात्रों ने नाम रौशन किया हैं. जिसके बाद परिजन बेहद गौरान्वित है. गौरतलब हो कि खैरागढ़ में रोजाना तीस छात्र स्केटिंग की शिक्षा लेकर इस खेल की बारिकी से रूबरू हो रहे हैं और इनके पास स्केटिंग ग्राउंड न होने के बाद भी ये बहुत बेहतर प्रदर्शन कर रहे. कोच मोहित बर्मन और विकास बर्मन का कहना है कि खैरागढ़ में स्केटिंग ग्राउंड न होने के करण छात्रों को असुविधा हो रही है अगर इनके पास स्केटिंग ग्राउंड होता तो ये छात्र और भी आगे बढ़ते और राष्ट्रीय स्तर तक अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते.