ऑपरेशन मुस्कान के तहत खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार पुलिस विभाग द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला आते ही एसपी संतोष सिंह, एएसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी दिनेश सिन्हा के निर्देशन में थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 363 कायम कर जांच विवेचना में लिया गया. जांच पड़ताल के दौरान गुरूवार 16 जून को नाबालिग पीडि़त बालिका की जानकारी होते ही खोजबीन कर आरोपी उमेश मानिकपुरी पिता रमेश मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष निवासी इरा थाना सोमनी जिला राजनांदगांव के विरुद्ध आईपीसी की धारा 366, 376, 376(2)(ढ) तथा 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 17 जून को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाफ की अहम भूमिका रही.