ऑपरेशन दस्तक के तहत पुलिस ने स्लम एरिया में की फुट पेट्रोलिंग

आम जनता से रुबरू होकर ली समस्याओं की जानकारी

सत्यमेव न्यूज़/खैरारगढ़. ऑपरेशन दस्तक के अंतर्गत पुलिस ने स्लम एरिया में जाकर फुट पेट्रोलिंग की तथा आम जनता से रूबरू होते हुये उनकी समस्याओं की जानकारी ली. जानकारी अनुसार एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी श्रीमती नेहा पांडे के दिशा निर्देशन पर थाना खैरगढ़ पुलिस द्वारा ऑपरेशन दस्तक के नाम से नगर में अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत स्लम एरिया में जहां अपराधिक गतिविधियां ज्यादा होती है वहां पहुंचकर आम जनता से सीधा संवाद करते हुये पुलिस प्रशासन से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई. इसके साथ ही अन्य पारिवारिक एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गई. मोहल्लेवासियों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की और अपनी समस्याएं उनके सामने रखी. इस दौरान पुलिस टीम सारथी मोहल्ला पहुंची जहां गुपचुप बेचने वाले एक परिवार ने किसी प्रकार की समस्या नहीं होना बताया वहीं एक परिवार ने कंडक्टर का कार्य करना और किसी प्रकार की समस्या नहीं होने की जानकारी दी.

स्लम एरिया में आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा ऑपरेशन दस्तक चलाया जा रहा है. भविष्य में अन्य मोहल्ले में यह कार्यक्रम चलाया जायेगा. इस अभियान में निरीक्षक राजेश साहू, सहायक उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद्राकर, महेश लेंझारे, प्रधान आरक्षक गन्नू साहू, आरक्षक अख्तर र्मिजा व केशव जंघेल सहित पुलिस के जवान मैजूद रहे.

Exit mobile version