एसपी ने मतगणना पूर्व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. एसपी अंकिता शर्मा द्वारा विधानसभा के मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम वेयर हाऊस पिपरिया का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। 3 तारीख को मतगणना में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने के लिऐ अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मतगणना के दिन यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया। स्ट्रांग रूम सुरक्षा में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियो को सतर्कता बरतने का हिदायत दी गई। इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई प्रशांत खाण्डे, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) प्रदीप येरेवार, चौकी प्रभारी जालबांधा प्रतिभा लहरे, के देवराजू निरीक्षक, निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे, आलोक साहू, शिवशंकर गेंदले एवं जिला प्रशासन के अधिकारी एडीएम दशरथ राजपूत, एसडीएम खैरागढ़ प्रकाश राजपूत उपस्थित थे।

Exit mobile version