जागरूकता और सावधानी से संभव है एड्स से बचाव- डीजे कश्यप

विश्व एड्स दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मंथली प्लान का एक्शन के तहत इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर में का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप ने एड्स के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इसके समाज पर प्रभाव, शीघ्र पहचान के महत्व व विभिन्न रोकथाम के उपायों के बारे में बताया। न्यायाधीश श्री कश्यप ने इस बीमारी से जुड़े कलंक व भेदभाव को समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को महत्वपूर्ण विधिक मुद्दों पर जानकारी दी। इसमें बच्चों से यौन शोषण की रक्षा (पॉक्सो एक्ट) अधिनियम, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम और साइबर सुरक्षा व साइबर स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास गुरु प्रसाद देवांगन ने छात्रों को बताया कि इन विधिक ढांचों को जानना कितना आवश्यक है, क्योंकि वे समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डिजिटल दुनिया में भी सुरक्षा बनाए रखने के लिए यह जानकारी अत्यंत आवश्यक है। इन विधिक मुद्दों पर निरंतर शिक्षा व जागरूकता के कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए ताकि वे जरूरतमंदों को विधिक सहायता और मार्गदर्शन दे सकें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पीएलवी गोलूदास साहू ने कहा कि इस बीमारी से बचने का एक सर्वाेत्तम उपाय यह है कि हम खुद जागरूक रहे और लोगों को भी जागरूक करें। बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तालुक विधिक सेवा समिति के इस प्रयास ने समुदाय के कल्याण और सुरक्षा में विधिक जागरूकता की महत्ता को रेखांकित किया और यह सुनिश्चित किया कि लोग अपने अधिकारों और सुरक्षा से संबंधित विषयों पर सही जानकारी प्राप्त करें। कार्यक्रम के समापन पर एड्स रोकथाम, विधिक अधिकारों और डिजिटल सुरक्षा जैसे मुद्दों पर निरंतर जागरूकता अभियानों की आवश्यकता पर जोर दिया गया ताकि ये विषय समुदाय के शिक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा बना रहे। इस दौरान छात्रों ने अपने सवाल भी किया जिसका जवाब डीजे श्री कश्यप ने बताया। कार्यक्रम में डॉ.पंकज वैष्णव, डॉ.ऋतुराज सिंह, पीएलवी गोलूदास, डीएल सोनी खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी उपस्थित रहे।