Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

एसपी ने किया जिले के सुदूर नक्सल प्रभावित कटेमा आईटीबीपी कैंप का आकस्मिक निरीक्षण

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़ . नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों में सुरक्षाबलों के प्रति विश्वास और मित्रता बढ़ाने लगातार प्रयास किया जा रहा हैं, इसी दिशा में एसपी त्रिलोक बंसल व आईटीबीपी 40वीं बटालियन कमांडेट अनंत नारायण दत्ता के द्वारा नक्सल प्रभावित ग्राम कटेमा, बोरला, लक्षना, गातापार इलाके में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. आयोजन में ग्रामीणों को दैनिक जरूरतों के सामानों, कृषि संबंधी औजार गैती, फावड़ा, तथा महिलाओ को सिलाई मशीन एवं गांव में पानी पीने सिन्टेकस टंकी का वितरण किया गया. ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि पुलिस उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगी, ग्रामीण निर्भिक होकर अपनी समस्या पुलिस को बताये. उल्लेखनीय है कि ग्राम कटेमा जिला केसीजी छत्तीसगढ़, जिला गोंदिया महाराष्ट्र एवं जिला बालाघाट मध्यप्रदेश के ट्राई जंक्षन में स्थित है जहां नक्सलियों का आवागमन बना रहता है. इस क्षेत्र का उपयोग नक्सली एक राज्य से दूसरे राज्य में क्रासिंग प्वाईंट के रूप में करते है. पुलिस के लिए यह स्थान सामरिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण है. कटेमा में पुलिस कैंप के स्थापना से नक्सलियों के गतिविधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने में मदद मिल रही है. पुलिस कैंप कटेमा को सफल अंतर्राज्यीय नक्सल विरोधी अभियान चलाये जाने के लिये लांच पैड के रूप में ईस्तेमाल किया जा सकेगा. कटेमा से राजनांदगांव जिला के लगते सीमा क्षेत्र में नक्सली अपने गतिविधियों में वृद्धि कर वारदातों को अंजाम दे रहे थे. सुरक्षा कैंप स्थापना से सीमावर्ती जिला राजनांदगांव में नक्सली गतिविधि पर प्रभावी नियंत्रण प्राप्त होगा. विकास कार्य निर्बाध रूप से पूर्ण किये जाने में सहायता मिलेगी. क्षेत्र की जनता एवं पुलिस के बीच आपसी समझ एवं विश्वास में वृद्धि होगी. क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति का वातावरण निर्मित होने से विकास कार्य में तेजी आएगी. कैंप स्थापित किये जाने के कारण नक्सली अपने प्रभाव क्षेत्र का विस्तार नहीं कर पायेंगे. शासन के जन हितैषी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचेगा. साथ ही एसपी ने स्पष्ट किया कि जवान की ताकत अनुशासन से है इसलिए हमेशा अनुशासन में बंधकर नियमपूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें यह देश सेवा है. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण जवानों को हर समय मुस्तैद रहने की जरूरत है. जवान पूरी तरह से ग्रामीणों के साथ आत्मीय व्यवहार करें. किसी भी सूचना का सत्यापन हो जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई करें. इस जिला बल व आईटीबीपी अधिकारी जवान उपस्थित रहे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page