एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद सुलझी जोरातराई मार्ग की समस्या

एसडीएम की अगुवाई में पहुंची टीम ने किया अवरुद्ध मार्ग के नव निर्माण के लिए चिन्हांकन
सत्यमेव/बाज़ार अतरिया. शनिवार को एसडीएम के निर्देश पर प्रशासनिक अमले ने जोरातराई पहुंचकर ग्रामीणों के उपस्थिति में अस्थाई रूप से रास्ता चिन्हाकन कर पंचनामा तैयार किया. मौके पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के एसडीओ मंडावी, नायब तहसीलदार मोहन लाल झरिया, आरआई गीतेश साहू व पटवारी लोकेश साहू ने पुराना धरसा खसरा नंबर 312 का चिन्हाकन किया है. जगह को साफ सफाई कर जल्द ही सड़क का निर्माण किया जायेगा. इधर एसडीएम के इस पहल से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. गौरतलब हैं कि
जोरातराई के वर्षो पुराने सड़क में मालिकाना हक मिलने के बाद कब्ज़ा उपरांत सड़क पूरी तरह से बाधित हो गया था. इस रस्ते पर लोगो का आवागमन बंद हो गया था, सड़क बंद होने के वजह से कई समस्याएं उत्पन्न हो रही थी. इस रस्ते को लेकर जोरातराई निवासी शोभाराम वर्मा व छत्तीसगढ़ शासन के विरुद्ध विवाद चल रहा था. जहा छत्तीसगढ़ शासन आदि का पक्ष कमजोर होने के कारण न्यायालय ने शोभाराम के पक्ष में फैसला सुनाया गया है. और शोभाराम वर्मा को अपने जगह कब्ज़ा करने के लिए न्यायालय ने तहसीलदार को निर्देशित किया था. समस्या को ध्यान में रखते हुए 28 फरवरी को ग्राम पंचायत जोरातराई के सरपंच तेजराम वर्मा ने एसडीएम को रास्ता की मांग को लेकर आवेदन दिए. वही एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग से बात कर तत्काल रास्ता बनाने निर्देशित किया गया.