Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
Uncategorized

विधायक यशोदा वर्मा ने मदुराकुही में फहराया तिरंगा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मदुराकुही में ध्वजारोहण कर 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत की। ग्राम मदुराकुही में प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री बेदराम वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच श्रीमती सकून बाई पटवा, पूर्व जनपद सदस्य संदीप सिंह, नीलाम्बर वर्मा, पुकराम सिन्हा और पूर्व सरपंच उत्तम सिन्हा उपस्थित रहे।अपने संबोधन में विधायक वर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि आज हम सब देशभक्त वीर जवानों भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, मंगल पांडेय, खुदीराम बोस, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल के बलिदान की बदौलत स्वतंत्र जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है और देश के नागरिकों को यह अधिकार है कि जो प्रतिनिधि जनता और देशहित में कार्य न करे उसे पाँच वर्षों बाद बदल सकते हैं। बच्चों को प्रेरित करते हुए विधायक ने कहा कि पढ़ाई ही सफलता की कुंजी है। शिक्षा से ही जीवन में इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, व्यापारी, कृषक या जनप्रतिनिधि बनने का सपना पूरा हो सकता है। उन्होंने पिछले वर्ष मेरिट सूची में आने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया और घोषणा की कि आगामी वर्ष 10वीं व 12वीं में मेरिट में आने वाले बच्चों को वह अपने साथ विमान से कोणार्क सूर्य मंदिर का भ्रमण कराएँगी।
इस अवसर पर विधायक वर्मा ने ग्रामीणों की मांग पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में प्रार्थना शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, यात्री प्रतीक्षालय हेतु 5 लाख रुपये तथा गली कांक्रीटीकरण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में सागर सिंह बैस, धनवा वर्मा, ग्राम पटेल धीरेंद्र सिंह, रमेश सिंह बैस, अजेय पटवा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page