एलिजियम पब्लिक स्कूल दाऊचौरा में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। एलिजियम पब्लिक स्कूल दाऊचौरा में आज कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए वहीं पारंपरिक अंदाज़ में दही लूट कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे विद्यालय परिसर में कृष्ण जन्म की धूम रही और वातावरण राधे-राधे और हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जैसे जयकारों से गूंज उठा। विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन की सराहना करते हुए बच्चों को भगवान कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर सच्चाई, प्रेम और सद्भावना के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

Exit mobile version