सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मतदान केंद्र में मतदान मित्र दिव्यांग मितान के रूप में स्काउट एवं गाइड तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई गई थी. चुनई तिहार पर अनेक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने घर से बाहर निकल मतदान केंद्र पहुंचे, जिसमें शारीरिक रूप से आशक्त एवं वरिष्ठ मतदाताओं की सहायता के लिए विशेष मतदान मित्रों का चयन किया गया था. जो सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान केंद्रों में अपनी सेवा देकर 100 प्रतिशत मतदान में अपनी भागीदारी निभाई. संस्था के स्वीप नोडल अधिकारी संतोष कुमार सत्यवंशी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों बलवंत सिंह कोर्राम तथा अंशु प्रीति कुजूर ने योग्य एवं इच्छुक स्वयंसेवकों का चयन कर मतदान केंद्रों में ड्यूटी हेतु स्वयंसेवकों के नाम जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित किया. मतदान केंद्र में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली, जिससे वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान हेतु लंबी लाइन से छुटकारा दिलाकर इन स्वयंसेवकों ने उन्हें मतदान स्थल तक पहुंचाया. संस्था के प्राचार्य एस बी वराठे ने इन छात्राओं को समाज हित में उनके द्वारा किए गए सेवा कार्य हेतु प्रेरित किया एवं उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.