Uncategorized

एनएसएस विशेष शिविर में नशा मुक्त भारत अभियान पर हुई बौद्धिक परिचर्चा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट खैरागढ़ डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदुराकुही की एनएसएस इकाइयों द्वारा ग्राम अवेली में संयुक्त रूप से सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर की शुरुआत 30 जनवरी से की गई है। शिविर के अंतर्गत आयोजित बौद्धिक परिचर्चा में समाज कल्याण विभाग जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के प्रभारी सहायक संचालक के.के. पटेल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान के उद्देश्यों सामाजिक प्रभावों तथा युवाओं की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। परिचर्चा में स्वयंसेवकों एवं ग्रामीणों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। मुख्य वक्ता पटेल ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के माध्यम से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि तथा विद्यार्थियों के लिए विभिन्न छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाती हैं। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों से इन योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का आह्वान किया। इससे पूर्व शिविर में शामिल डाइट खैरागढ़ पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी हायर सेकेंडरी स्कूल खैरागढ़ एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदुराकुही के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम अवेली में समाज कल्याण योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये जागरूकता रैली निकाली गई। वहीं नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रभावशाली प्रस्तुति भी दी गई जिसे ग्रामीणों ने सराहा। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अवेली के उपसरपंच कमलेश यादव, ग्राम प्रमुख खेलन साहू, पंच नरेंद्र सेन, सचिव दुलार साहू, पूर्व सरपंच खोमलाल साहू, धनीराम साहू, राजेश्वरी साहू, आत्माराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि सात दिवसीय यह विशेष शिविर डाइट खैरागढ़ के कार्यक्रम अधिकारी के.के. वर्मा, विष्णु दास जोशी एवं महेश साहू के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page