एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

16 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हित में स्थायीकरण, वेतनवृद्धि और अन्य सुविधाओं की मांग
खैरागढ़. छत्तीसगढ़ प्रदेश एएनएम एवं एचडब्ल्यू कर्मचारी संघ और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत प्रदेश के 16 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हितों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अमित कुमार मिश्रा और केसीजी जिला अध्यक्ष मोहन दास द्वारा सौंपा गया जिसमें कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को विस्तार से रखा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बीते 20 वर्षों से एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी समर्पण भाव से सेवाएं दे रहे हैं परंतु आज तक उन्हें स्थायीत्व, सामाजिक सुरक्षा और समकक्ष वेतन का लाभ नहीं मिल पाया है। इसके चलते कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। ज्ञापन में प्रमुख मांगें स्थायीत्व एवं स्थायीकृत वेतनमान अन्य राज्यों की तर्ज पर संविदा कर्मचारियों का स्थायीत्व सुनिश्चित किया जाए और शिक्षा विभाग की तरह नियमितीकरण की प्रक्रिया अपनाई जाये। पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना एनएचएम कर्मचारियों को स्थायी रूप से पब्लिक हेल्थ कैडर में शामिल कर उन्हें सामाजिक सुरक्षा और भविष्य निधि का लाभ दिया जाये। ग्रेड पे निर्धारण समान कार्य के लिए समान वेतन नीति के तहत ग्रेड पे लागू कर वेतन विसंगति दूर की जाये। कार्य मूल्यांकन पारदर्शिता कार्य मूल्यांकन में पारदर्शिता लाई जाए तथा दुर्भावनापूर्ण आधार पर हटाए गए कर्मचारियों की पुन: बहाली की जाये। वेतन वृद्धि – जुलाई 2023 से अन्य विभागों की तरह एनएचएम कर्मचारियों को भी 27% वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि एनएचएम कर्मचारियों को आज तक सेवाओं के बदले में किसी भी सरकारी योजना (जैसे सेवा निवृत्ति, आवास योजना आदि) का लाभ नहीं मिल पाया है। साथ ही नियमित पदों पर भर्ती में 50% आरक्षण देने, अनुबंध नियुक्ति नीति लागू करने, मेडिकल सुविधा, स्थानांतरण नीति, और दुर्घटना बीमा जैसी सुविधाओं की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई है।