सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ एवं जिला अस्पताल खैरागढ़ के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार 6 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता कुलपति सत्यनारायण राठौर व कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल के संरक्षण तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. दिवाकर कश्यप के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में विषय विशेषज्ञ के रूप में जिला एड्स नोडल अधिकारी ऋतुराज सिंह, बीएमओ खैरागढ़ डॉ.विवेक बिसेन, डॉ.खुशबू बिसेन व आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. श्रुति जैन उपस्थित रहीं। निर्णायक के रूप में निबंध प्रतियोगिता के लिये डाॅ. देवमाईत मिंज तथा चित्रकला प्रतियोगिता के लिये संदीप किण्डो को नियुक्त किया गया था। रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कुल 30 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इन प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में संगीत संकाय के अधिष्ठाता प्रो.डॉ.नमन दत्त, सहायक प्राध्यापकगण डाॅ. लिकेश्वर वर्मा, डाॅ. हरिओम हरि, डाॅ. जगदेव नेताम व विवेक नवरे सहित अतिथि शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही वहीं प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थी–शोधार्थीगण भी मौजूद रहे।