यातायात पुलिस ने बस स्टैंड में शिविर लगाकर किया यात्री बसों का निरीक्षण

50 यात्री बसों का दस्तावेज सहित भौतिक निरीक्षण किया गया
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं एएसपी नेहा पाण्डेय व एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में समर्थ अभियान के तहत यातायात पुलिस के द्वारा नगर के नया बस स्टैंड शिविर लगाकर यात्री बसों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 50 बसों का दस्तावेज सहित भौतिक निरीक्षण किया गया वहीं बसों में यात्री की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अग्निशामक यंत्र, यात्री किराया की सूची, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स की उपलब्धता/अनुपलब्धता की जांच की गई। निरीक्षण दौरान बसों के ड्राइवर और कंडक्टर को नेम प्लेट सहित वर्दी लगाने हिदायत दी गई वहीं बस कंडक्टरों को यात्रियों के सफर के दौरान महिलाओं एवं दिव्यांगों के लिये सीट आरक्षित कर उनके बैठने एवं उनकी सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मकैनिक को बुलाकर सभी बसों का मेकेनिकल पुर्जों का भौतिक निरीक्षण किया गया जिसमें एयर, ऑयल प्रेशर, टायर की स्थिति की जांच की गई और ड्राइवरों को बस चलाने के पूर्व सभी मेकेनिकल पुर्जों, ब्रेक आदि की जांच कराने के पश्चात ही गाड़ी चलाने की हिदायत दी गई।
8 अनफिट बसों पर की गई चलानी कार्यवाही
शिविर में निरीक्षण के दौरान 8 अनफिट बसों पर चालानी की कार्यवाही भी की गई हैं। जिला यातायात पुलिस प्रभारी शक्ति सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यातायात चालकों के संबंध में कोई भी शिकायत होने पर 9479247401 नंबर में तत्काल सूचना देने नागरिकों से अपील की है।