एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत धान खरीदी केंद्रों एवं पंचायत भवन में कृषक पंजीयन किया जाएगा
जिले के धान खरीदी केन्द्रों में 31 दिसंबर तक शिविर का आयोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत कृषक पंजीयन किया जाएगा जिसके तहत जिले के समस्त धान खरीदी केंद्रों एवं पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किए जाने समय सारणी निर्धारित किया गया है। यह शिविर जिले में 11 दिसंबर से शुरू हो गया है जो 31 दिसंबर 2024 तक चलेगा। किसान वर्ग निर्धारित स्थान में प्रातः 10 से शाम 5 तक उपस्थित होकर सुविधा का लाभ ले सकते हैं। शिविर का संचालन तहसील खैरागढ़ के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र अतरिया, अमलीडीह कला, भुलाटोला, अमलीपारा, सिंगारघाट, ईटार, कामठा, जालबांधा, टोलागांव, डोकरभाटा एवं समस्त ग्राम पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार तहसील छुईखदान के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र उदयपुर, रोड अतरिया, गोपालपुर, बीरूटोला, श्यामपुर, झुरानदी, बुंदेली, सिलपट्टी एवं समस्त ग्राम पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार गंडई तहसील के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र गंडई, लिमो, पैलीमेटा, मोहगांव, चकनार, बरबसपुर, दनिया, ठंडार, कांशीटोला सहित समस्त ग्राम पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। साल्हेवारा तहसील के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र बकरकट्टा, साल्हेवारा, रामपुर, आमगांव, सहसपुर, कुम्हारवाडा एवं समस्त ग्राम पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। कृषक पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेजो में बी—1, खसरा, ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर जो कृषक के आधार कार्ड से लिंक हो अनिवार्य किया गया है। कृषि पंजीयन से कृषकों को शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी महत्वपूर्ण केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करना है।