Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

सुशासन दिवस पर जिले के किसानों के खाते में दो वर्ष की लंबित बोनस राशि 70 करोड़ हुआ अंतरित

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर सोमवार 25 दिसंबर को सांसद सन्तोष पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में जिले के बाजार अतरिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह व कलेक्टर गोपाल वर्मा उपस्थित थे. इस दौरान अतिथियों ने किसानो को धान बोनस राशि प्रमाण पत्र वितरित किया.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अभनपुर के बेन्द्री ग्राम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बटन दबाकर धान बोनस की राशि सभी किसानों के खाते में अंतरित की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने जिले में कार्यक्रम स्थल पर एलईडी स्क्रीन से लाईव कार्यक्रम से जुड़कर बाजार अतरिया क्षेत्र के किसान गयाराम से बोनस राशि अंतरण की जानकारी ली. किसान गयाराम ने खाते में धान बोनस राशि पाकर सीएम को लाइव धन्यवाद ज्ञापित किया. केसीजी में खरीफ वर्ष 2014-15 के 26857 किसानों को 39 करोड़ 85 लाख 57 हजार रूपये और खरीफ वर्ष 2015-16 के 22533 किसानों को 30 करोड़ 15 लाख 64 हजार रूपये का भुगतान खाते में किया गया.

राज्य शासन बहुत अच्छा काम करेगी जिसका आरम्भ आज हो चुका है- सांसद
जिला स्तरीय धान बोनस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राजनादगांव लोकसभा के सांसद सन्तोष पाण्डेय ने सभा को सम्बोधित कर किसान भाइयों को धान बोनस राशि के लिए बधाई देते हुए कहा कि राज्य शासन बहुत अच्छा काम करेगी, जिसका आरम्भ आज हो चुका है. इस दौरान सांसद ने अटल जी की कविता का वाचन करते हुये, उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की. जिले के किसानों को अतिथियों के साथ मिलकर धान बोनस राशि प्रमाण पत्र किया वितरित किया. जिले के किसानों को 70 करोड़ 1 लाख 21 हजार रूपये के बोनस का भुगतान सीधे उनके खाते में कर दिया गया है. जिले में 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थलों पर स्वच्छता अभियान और साफ-सफाई कर्यक्रम चलाया गया.

जनता और प्रशासन के बीच पारदर्शिता सुशासन का लक्ष्य है- विक्रांत

समारोह के विशिष्ट अतिथि विक्रांत सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोग पूछते है कि सुशासन क्या है, जनता और प्रशासन के बीच पारदर्शिता ही वास्तविक सुशासन है. उन्होंने जिले में उद्योग की स्थापना और फसल चक्र के माध्यम से जिले की विकास करने की बात कही. सभा को पूर्व विधायक कोमल जंघेल और जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सम्बोधित की. कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य खम्हन ताम्रकार, वरिष्ठ समाजसेवी टीके चंदेल, विकेश गुप्ता, भाजयुमो जिला अध्यक्ष आयश सिंह, रामाधार रजक, भागवत शरण सिंह, शहर मंडल अध्यक्ष विनय देवांगन, राकेश गुप्ता, कमलेश कोठले सहित महिला प्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर दशरथ राजपूत, एसडीएम प्रकाश राजपूत, तहसीलदार प्रीति लारोकर, जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, सहायक पंजीयक रघुराज सिंह, डीएमओ चन्द्रपाल दीवान, नोडल सीसीबी आलोक शर्मा, उद्यानिकी अधिकारी रविन्द्र मेहरा, डॉ. मकसूद, सन्दीप सिंह सहित बड़ी संख्या में हितग्राही किसान, महिलाएं और युवा उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page