लंबे अंतराल के बाद जिले को मिली फायर ब्रिगेड वाहन की सौगात

जिला निर्माण के बाद से ही हो रही थी मांग
अब आपात कालीन परिस्थितियों से निपटने में मिल पायेगी मदद

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. लंबे अंतराल के बाद जिले को फायर ब्रिगेड वाहन की सौगात शासन से मिल गई हैं। फायर सेफ्टी को लेकर जिला निर्माण के बाद से ही फायर ब्रिगेड वाहन की मांग हो रही थी। जिले की इस बहु प्रतिक्षित मांग पूरी हो जाने से अब आगजनी की घटनाओं के बाद आपात कालीन परिस्थितियों से निपटने में जिले वासियों सहित आसपास के इलाकों में नागरिकों को मदद मिल पायेगी जो जिला प्रशासन के अथक प्रयास से संभव हो पाया है। शासन द्वारा मांग पूरी हो जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा बताया गया है कि विगत वर्ष से ही जिला प्रशासन द्वारा अग्निशमन यंत्र का मांग पत्र राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा गया था जिस पर सरकार ने मुहर लगाते हुए अग्निशमन वाहन की स्वीकृति दी।
पूजा अर्चना के बाद हुआ फायर ब्रिगेड वाहनों का ट्रायल
जिला मुख्यालय में फायर ब्रिगेड वाहन के आने के बाद कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने नए वाहनों की पूजा की तथा साथ में प्रमुख उपकरणों का ट्रायल भी करवाया। ज्ञात हो कि खैरागढ़ और छुईखदान में फ़ायर सेफ्टी के लिये वाहन नहीं होने के कारण आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने में प्रशासन को काफी परेशानी होती रही है।
दो अलग प्रकार के वाहनों की मिली है सौगात
जिले को दो प्रकार के फायर सेफ्टी वाहन की सौगात मिली है जिसमे एक वाटर टेंडर और दूसरा फोम टेंडर वाहन है। इन वाहन और इनसे जुड़ी सामग्री का भौतिक सत्यापन भी प्रशासन द्वारा कर लिया गया है।
भौतिक सत्यापन दल में अपर कलेक्टर, जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी, राजनांदगांव, अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, जिला कोषालय अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं वेंडर के अधिकृत प्रतिनिधि सम्मिलित थे। वाहनों को ज़िला सेनानी की अभिरक्षा में दिया जाएगा जो इन्हें आवश्यकता अनुरूप उपयोग करेंगे और नगर पालिका के द्वारा आवश्यक पानी उपलब्ध कराया जाएगा।