एंबुलेंस की सुविधा नहीं बुजुर्ग दंपत्ति बैलगाड़ी में पहुंच रहे इलाज कराने

मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार अतरिया का
ग्रामीणों द्वारा लंबे अरसे से एंबुलेंस की हो रही मांग
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में एक अदद एंबुलेंस की मांग आज तक पूरी नहीं हो पाई है जिसके कारण अंचल के लोगों को अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि एक बुजुर्ग दंपत्ति अपनी पत्नी को बैलगाड़ी में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार अतरिया में उपचार करने पहुंचे जिसको देख लोग अचंभित भी हुये और यहां शासन प्रशासन के विकास के खोखले दावे भी स्पष्ट हो गये। देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है लेकिन यहां आज भी मूलभूत सुविधा से लोग वंचित हैं। पाठकों को बता दे कि बाजार अतरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 06 उपस्वास्थ्य केन्द्र आते है जिसमें मड़ौदा, चंदैनी, बाज़ार अतरिया, मंडला, डोकराभाटा एवं ज़ोरातराई शामिल है वही 43 गांव भी शामिल है। जहां से सैकड़ो मरीज रोजाना बाजार अतरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं। लगातार क्षेत्र के ग्रामीणों सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से भी संबंधित विभाग एवं जनप्रतिनिधि से एंबुलेंस की मांग की जा चुकी है। इसके बावजूद किसी भी तरह की कोई पहल अब तक नहीं की गई है और शासन प्रशासन की ओर से अब तक कोई सुविधा भी नहीं मिल पाई है। यह विडंबना है कि एक बुजुर्ग दंपत्ति अपनी पत्नी को बैलगाड़ी के सहारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार कराने पहुंचा। बता दे कि हीरादास कोठले अपनी पत्नी झिलमत कोठले निवासी रगरा से बैलगाड़ी में उपचार कराने पहुंचे थे जो अतरिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण बाधित है क्षेत्र का विकास
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते मूलभूत सुविधाओं का यहां लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच, विधायक एवं सांसद सहित सभी जनप्रतिनिधि की उदासीनता क्षेत्र की विकास की गति को रोक रही है। क्षेत्र में विभिन्न मूलभूत सुविधा की मांग रही है। जब चुनावी समय आता है तभी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि दिखाई देते हैं। बता दे कि क्षेत्र में महाविद्यालय तो खुल गया है लेकिन अभी भी खुद के भवन की कहीं कोई जानकारी नहीं वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक एंबुलेंस की आवश्यकता है और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी पेयजल की संकट से ग्राम पंचायत जूझ रही हैं। पानी टंकी के निर्माण अभी भी आधाअधूरा है जिसके चलते पेयजल की समस्या आसपास के ग्रामों में बनी हुई है। बाजार अतरिया एक बड़ा जंक्शन होने के चलते पुलिस चौकी सहित विभिन्न मांग क्षेत्र के ग्रामीणों की रही है। मगर प्रशासन के लाचार व्यवस्था के वजह से ग्रामीण अपने मूलभूत सुविधा के लिये तरस रहे हैं।