
किसानों से 3-3 हजार रुपये वसूलने का आरोप
मामले में क्या जांच के बाद होगी कार्रवाई
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के छुईखदान ब्लॉक अंतर्गत ग्राम झूरानदी में विद्युत उपकेंद्र की ए.ई. (उप-अभियंता) मदालसा विश्वकर्मा पर किसानों से अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगा है। किसानों का कहना है कि ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने के नाम पर उनसे जबरन 3-3 हजार रुपये की मांग की गई।
किसानों का आरोप बिना रूपये दिये नहीं होता कोई काम
विद्युत कंपनी के अधिकारियों द्वारा अवैध वसूली के आप को लेकर किसान कुंभलाल और देशी वर्मा ने बताया कि गांव में पहले 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगा था जो अचानक फेल हो गया। इसके बाद विभाग द्वारा 63 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया लेकिन इसके बदले में पांच किसानों से प्रति व्यक्ति 3,000 रुपये की राशि ए.ई. के द्वारा वसूली गई है। मामले में किसानों का यह भी कहना है कि जिनके टीसी (ट्यूबवेल) कनेक्शन हैं सिर्फ उन्हीं से रूपये लिया गया है जबकि मौके पर 63 केवी ट्रांसफार्मर से 11 कनेक्शन दिए गए हैं। इनमें से 5 पक्के और 6 टेंपरेरी कनेक्शन बताए गए हैं लेकिन कहीं भी बिजली मीटर नहीं लगाए गए हैं जो कि नियमों के खिलाफ है।
नियमों को ताक में रखकर बिना अनुमति बदला ट्रांसफार्मर
मामले को लेकर पुष्ट जानकारी है कि विभाग में पदस्थ ए.ई. ने मुख्य अभियंता राजनांदगांव की बिना अनुमति के ट्रांसफार्मर बदला है जो कि विद्युत कंपनी के राजस्व को सीधा नुकसान पहुंचाने वाला कदम है। इससे विभागीय लापरवाही और भ्रष्टाचार की पर्दे के पीछे की परत सामने आ रही है।
मामले के खुलासे के बाद विद्युत विभाग सख्त, ए.ई. को नोटिस, क्या होगी कार्यवाही
विद्युत वितरण कंपनी खैरागढ़ संभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता (ई.ई.) अशोक द्विवेदी ने पत्रकारों को बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और संबंधित ए.ई. को नोटिस जारी कर दिया गया है। ई.ई. ने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने पर कठोर विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।