उपस्वास्थ्य केंद्र कुटेली कला को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण पत्र

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र कुटेलीकला विकासखण्ड छुईखदान, जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मापदंड (NQAS) के तहत प्रमाणित किया गया है। यह उपस्वास्थ्य केंद्र राष्ट्रीय स्तर पर किए गए मूल्यांकन में 86.61% अंक प्राप्त कर यह प्रतिष्ठित प्रमाणपत्र प्राप्त करने में सफल हुआ है। इस सफलता में डीपीएम सोनल ध्रुव, बीपीएम बृजेश ताम्रकार, बीडीएम ऐश्वर्य साहू और सेक्टर प्रभारी मनमोहन जंघेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर किए गए मूल्यांकन में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चिरंजीव श्रीवास, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक विनोद बागडे, हेम नागवंशी (जेएसए), मितानीन, ग्रामीणों और मरीजों के साक्षात्कार, रिकार्ड रिव्यू आदि माध्यम से उपस्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया गया। यह उपलब्धि नए जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की स्थापना के बाद की महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह जिले के जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए सतत प्रयासों का परिणाम है। इस प्रमाणपत्र के मिलने से कुटेलीकला के ग्रामीणों में खुशी की लहर है,क्योंकि यह प्रमाणन उनकी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान करता है। उपस्वास्थ्य केंद्र कुटेलीकला अब राष्ट्रीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाला नवीन जिले का पहला उपस्वास्थ्य केंद्र बन गया है। यह प्रमाणपत्र उपस्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं और सुविधाओं में किए गए सुधारों को दर्शाता है, जो ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक बड़ा कदम है। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि पर कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा व ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.मनीष बघेल के ने कुटेली कला के स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Exit mobile version