बीजेपी के नेता जीत का दावा कर कार्यकर्ताओं को सांत्वना देने का काम कर रहे
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब 3 दिसबंर के परिणाम का इंतजार है राजनीतिक दलों और मतदाताओं में भी हार-जीत को लेकर जगह-जगह चर्चा हो रही है। एल्डरमेन व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन ने कहा हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को चुनाव में मतदाताओं ने कांग्रेस को भरपूर आशीर्वाद दिया है। यशोदा वर्मा सहज और सरल होने के कारण लोगों के बीच अपनी पकड़ बनायी है। उन्होंने खैरागढ़ विधानसभा से एकतरफा जीत का दावा करते हुये कहा हैं कि विधानसभा के आम चुनाव में उपचुनाव में कांग्रेस के जीत का रिकॉर्ड टूटेगा. कांग्रेस नेता श्री देवांगन ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गों के हित में काम किया है। भाजपा खैरागढ़ विधानसभा में 10 हजार वोटों से जीत का दावा करके कार्यकर्ताओं को सांत्वना देने का काम रही है। जबकि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। खैरागढ़ विधानसभा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं ने तन-मन से कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया हैं। सभी की मेहनत रंग लाएगी और खैरागढ़ विधानसभा में ऐतिहासिक बहुमत से कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा विजय होगी। देवांगन ने बताया की कांग्रेस ने 2018 के सभी वादे किए पूरे और इस बार भी अपने पूरे वादों को निभाएगी। भूपेश की सरकार भरोसे की सरकार है, यह जनता भी जानती है । कांग्रेस ने 2018 के घोषणा पत्र के बिंदुओं को पूरा करते हुए अपने वादे को निभाया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया है। सरकार ने अपनी कल्याणकारी योजनाओं के जरिए लोगों की जेब तक पैसा पहुंचाया। पिछली बार की तरह ही कांग्रेस ने इस बार भी छत्तीसगढ़ वासियों के हित में बहुत अच्छा घोषणा पत्र लाया है, जैसे लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह था और परिणाम भी वैसे ही आएंगे, यह सुनिश्चित है