Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

उदयपुर से शिवकोकड़ी धाम तक निकली कांवड़ियों की भव्य कांवड़ यात्रा

सत्यमेव न्यूज उदयपुर. श्रावण मास के तीसरे सोमवार को उदयपुर से शिवकोकड़ी धाम तक भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन श्रद्धा, सेवा और जनसहभागिता की भावना के साथ किया गया। इस ऐतिहासिक यात्रा में लगभग 300 श्रद्धालु जिनमें युवक, युवतियां, महिलाएं और पुरुष नंगे पांव कीचड़, कंकड़ और कठिन रास्तों को पार करते हुए भोलेनाथ को पवित्र जल अर्पित करने पहुँचे। यात्रा का नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य ललित चोपड़ा ने किया जो स्वयं कांवड़ में जल भरकर नंगे पांव यात्रा में सम्मिलित हुए। सुबह 9 बजे प्रारंभ हुई यात्रा “हर-हर महादेव” के गगनभेदी जयघोषों के साथ भक्ति के रंग में रंग गई। मार्ग भर ग्रामवासियों ने श्रद्धालुओं का जगह-जगह स्वागत किया जिससे वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिकता और सामाजिक समरसता से सराबोर हो गया।

यात्रा में जनप्रतिनिधियों की रही सार्थक सहभागिता

यात्रा में छुईखदान मंडल भाजपा अध्यक्ष भावेश कोचर, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष नवनीत जैन, युवा मोर्चा महामंत्री प्रेमसागर गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया। ग्राम सिंघोरी में नरेश कुर्रे द्वारा श्रद्धालुओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई वहीं पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि खम्हन ताम्रकार, सांसद प्रतिनिधि भागवतशरण सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ.बिसेसर साहू, अरुणा सिंह बनाफर, गोरेलाल वर्मा, जयप्रकाश साहू और अशोक साहू सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भी सहभागिता कर यात्रा को गरिमा प्रदान की। शिवकोकड़ी धाम पहुंचकर श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर पवित्र जल अर्पित कर क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि और कल्याण की कामना की। यात्रा का समापन आध्यात्मिक ऊर्जा और सामाजिक एकता के भाव के साथ हुआ। आयोजकों ने इस भव्य आयोजन को प्रतिवर्ष जारी रखने का संकल्प लिया है और यह कांवड़ यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी बल्कि सामाजिक समर्पण, सहयोग और सेवा भावना की मिसाल भी प्रस्तुत की। आयोजन शिवभक्तों की आस्था और सामाजिक एकजुटता का प्रेरणादायक उदाहरण बना जो आने वाले वर्षों में और अधिक भव्यता के साथ आयोजित किया जायेगा।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page