Advertisement
पॉलिटिक्स

उदयपुर से बुंदेली तक निकला तिरंगा यात्रा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कांग्रेस की विधानसभा स्तरीय पदयात्रा 12 अगस्त को ग्राम उदयपुर से सीताडबरी-मैनहर होते हुये बुंदेली तक निकाली गई. तिरंगा यात्रा में विधायक के साथ जनप्रतिनिधियों, ग्रामीण महिला-पुरुष सहित छात्रों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया. हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जयकारा लगाते हुए तिरंगा यात्रा ने लगभग 8 किलोमीटर का सफर तय किया. सभी गांवों में तिरंगा यात्रियों का भारत माता की जयकारा लगाकर स्वागत किया साथ ही ग्रामवासियों ने तिरंगा यात्रा में शामिल होकर यात्रा को गंतव्य तक पहुंचाया. विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर आज विधानसभा स्तरीय पद यात्रा के माध्यम से तिरंगा यात्रा लेकर प्रत्येक गांव में पहुंचकर लोगों को तिरंगा झंडा लगाने अपील की जा रही है. मैं समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करती हूं कि सभी व्यक्ति अपने घरों में ससम्मान तिरंगा झंडा अवश्य लगायें. तिरंगा हमारे देश की शान हैं और हमारा खुद का अभिमान है. इससे पहले तिरंगा यात्रा के प्रभारी वरिष्ठ अधिवक्ता मोतीलाल जंघेल ने कहा कि हमारे देश को आजाद हुये 75 वर्ष होने वाला है. आजादी के इस 75वे वर्षगाँठ को पूरे देश में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रत्येक घरों में तिरंगा झंडा लगाये जाने का लक्ष्य बनाया गया है और मुझे पूरी उम्मीद है जिस तरह से लोगों के द्वारा तिरंगा यात्रा को समर्थन मिल रहा है प्रत्येक घरों में 15 अगस्त तक तिरंगा अवश्य लहरायेगा. तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, जिला पंचायत सदस्य निर्मला विजय वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल, जनपद उपाध्यक्ष ललित महोबिया, किसान कांग्रेस अध्यक्ष कामदेव जंघेल, सभापति गुलशन तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी हेमंत वैष्णव, प्रमोद सिंह ठाकुर, अशोक जंघेल, रामानंद साहू, अनिल टंडन, बलदाऊ जंघेल, कोषन दास कोसरे, खेमचंद देवांगन, लोकेश्वर चंदेल, भुनेश्वर साहू, चंद्रिका साहू, ऐमन वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुये.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page