Advertisement
राजनांदगांव

उदयपुर में हुई हत्या के विरोध में खैरागढ़ रहा बंद

नगर बंद करने में व्यापारियों का मिला समर्थन

नगर बंद कराने सुबह से जुटे रहे हिंदू कार्यकर्ता

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राजस्थान के उदयपुर में दर्जी का व्यवसाय करने वाले कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के विरोध में खैरागढ़ नगर पूरी तरह बंद रहा. सुबह से कुछ एक दुकानें खुली रही जिसे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की अपील के बाद दुकान बंद किया गया. प्रतिष्ठानों के साथ ही शासकीय शिक्षण संस्थाओं में भी बंद का असर देखने को मिला. बंद के लिये अपील करने विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष भागवत शरण सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राजीव चंद्राकर, दिलीप श्रीवास्तव, बजरंग दल प्रखंड जिला संयोजक संदीप राजपूत, मारुति शास्त्री, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रामाधार रजक, प्रखंड उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, गौतम सोनी, संजय वालेचा, विहिप शहर अध्यक्ष शुभम सिंह ठाकुर, गोविंद पटेल, शहर संयोजक शिवम जय ताम्रकार, सह संयोजक करण यादव, गुलशन भगत, शुभम यादव, बाबुल यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और हिंदू कार्यकर्ता मौजूद रहे.

शनिवार को मुख्य रूप से नगर के व्यापारिक इलाके गोल बाजार, ईतवारी बाजार, दाऊचौरा, ढिमरीन कुआं, मस्जिद लाइन, बख्शी मार्ग, बरेठपारा की दुकानों के साथ ही मुख्य मार्ग व बस स्टैंड में संचालि दुकानें पूरी तरह से बंद रही. नगर के लगभग सभी शासकीय और गैर शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का माहौल रहा. बंद के समर्थन में पहले अभिभावकों ने बच् चों को स्कूल ही नहीं भेजा, कुछ बच् चे आये उन्हें भी शिक्षकों ने लौटा दिया.

बंद को नगर के व्यापारी संघ ने भी पूर्ण समर्थन दिया. संघ के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक दिन पूर्व ही एकमत होकर दुकान बंद करने का फैसला लिया था जिसका असर भी दिखा. हालांकि दोपहर बाद कई दुकानें खुली नजर आयी. नगर बंद को सार्थक करने पुलिस की भी चाक चौबंद व्यवस्था रही. एसडीओपी दिनेश सिन्हा, खैरागढ़ टीआई नीलेश पांडे, छुईखदान टीआई राजेश साहू दल-बल के साथ मौजूद रहे और नगर भ्रमण कर निरीक्षण किये.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page