उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाहन चालकों का यातायात पुलिस ने किया सम्मान
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. 36वीं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अन्तर्गत सारथी सम्मान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को यातायात शाखा के द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए वाहन चालकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ऐसे वाहन चालकों का सम्मान हुआ जिनका व्यवहार व आचरण उत्तम हो,
यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान न हुआ हो, जिनसे सड़क दुर्घटना न हुई हो, वाहन चलाते समय नशा न करते हो, वाहनों का बेहतर रख-रखाव करते हो और सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद की हो और यातायात नियमों की बेहतर जानकार हो। ज्ञात हो कि 01 से 31 जनवरी के बीच आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा माह अंतर्गत हाट बाजार में नुक्कड़-नाटक एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यातायात पुलिस केसीजी द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार वाहन चालकों के उत्साहवर्धन के लिए आयोजित सारथी दिवस के अवसर पर समस्त बस, टैक्सी, ऑटो सहित अपने निजी वाहन चालकों तथा परिवार के सदस्यों को लाने ले जाने वाहन से महत्वपूर्ण घरेलू कार्यों को संपादित करने वाले परिवार को भी उनकी सेवाओं की मान्यता एवं प्रोत्साहन स्वरूप धन्यवाद कहने, मेडल प्रदान करते हुए शुभकामनाएं देने या किसी सम्मानजनक तरीके से अभिवादन कर प्रोत्साहित किया गया।