उत्कृष्ट कार्यो के लिए शिक्षक दिवस पर जिले के 49 शिक्षक सम्मानित


सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में जिले के 49 शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया। इनमें 3 शिक्षकों को शिक्षा दीप सम्मान, 6 शिक्षकों को शिक्षा दूत सम्मान तथा अन्य शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, शाल और श्रीफल प्रदान कर अलंकृत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती छत्तीसगढ़ महतारी और डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगीत और देशभक्ति गीतों ने समारोह के वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया।
मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा कि समाज और राष्ट्र की प्रगति का श्रेय सदैव अच्छे शिक्षकों को जाता है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि गुरु की अमिट छाप जीवन भर रहती है और उनके आदर्शों पर चलकर ही सफलता मिलती है। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल ने कहा कि शिक्षक समाज निर्माण की आधारशिला हैं जो विद्यार्थियों को ईमानदारी और नैतिकता के संस्कारों से सज्जित करते हैं। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ.राजेश्री शैलेन्द्र त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ प्रेमकुमार पटेल, वरिष्ठ समाजसेवी एवं अधिवक्ता घम्मन साहू, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, आलोक श्रीवास सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी और खंड शिक्षा अधिकारियों ने किया। समारोह का संचालन व्याख्याता अखिलेश श्रीवास्तव और शिक्षक दुर्गेश वर्मा ने किया। समापन अवसर पर पीएम शक्ति योजना के अंतर्गत सामूहिक भोज का आयोजन हुआ।
सम्मानित शिक्षकों ने संकल्प लिया कि वे शिक्षा के माध्यम से समाज और राष्ट्र की सेवा में सदैव समर्पित रहेंगे।

Exit mobile version