सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार 30 दिसंबर को कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर ने जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विक्रेताओं के द्वारा दुकान से संबंधित आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत नहीं करने पर नाराजगी जाहिर करते हुये उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिया गया. इसके पश्चात कलेक्टर सेवा सहकारी समिति गोपालपुर व सिलपट्टी द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान पहुंचे जहां विक्रेता के द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों का संधारण किया गया लेकिन दुकान में पृथक से कार्डधारियों की संख्या व प्रदत्त खाद्यान्न की मात्रा को दीवार पर दर्शित नहीं किया जाना पाया गया जिसे लेकर कलेक्टर ने विक्रेता को खाद्यान्न की मात्रा दीवार/फ्लैक्स द्वारा प्रदर्शित करने निर्देश दिया और कार्यवाही से अवगत कराने की बात कही.
गोपालपुर समिति द्वारा बीरूटोला में संचालित दुकान का निरीक्षण किया जहां विक्रेता को उचित मूल्य की दुकान को अदर्श उचित मूल्य की दुकान बनाने के लिये व्यवस्था करने निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान समिति प्रबंधक द्वारा बताया गया कि सरना धान का स्टॉक/स्कंध लगभग 10 हजार क्विंटल से अधिक मात्रा में है. प्रबंधक ने धान का परिवहन शीघ्र कराने निर्देश देने की अपील की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुये कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र सरना धान का उठाव कराया जाये. निरीक्षण के दौरान सहायक पंजीयक, नोडल सीसीबी खैरागढ़, खाद्य निरीक्षक खैरागढ़-छुईखदान उपस्थित थे.