KCG
ईव्हीएम और वीवीपैट का किया गया द्वितीय रेडमाइजेशन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़ के मतदान केंद्रों के लिए तथा रिजर्व ईव्हीएम और वीवीपैट मशीनों का राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष द्वितीय रेडमाइजेशन किया गया। निर्वाचन में ईवीएम की अगली प्रक्रिया शुक्रवार को कमीशनिंग की जायेगी। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इस अवसर पर सुनीलकांत पाण्डेय, घम्मन साहू, विनय देवांगन और अन्य प्रतिनिधि सहित प्रशासन की ओर से उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी एस राजपूत, रिटर्निंग अधिकारी प्रकाश राजपूत, श्वेता, अमरदीप अंचल, नेहा ध्रुव और निर्वाचन से संबंधित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।