ईतवारी बाजार में सट्टा लिखते आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से सट्टा-पट्टी सहित 1210 रूपये जप्त
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के ईतवारी बाजार में एक किराना दुकान के पास सट्टा खिलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार एसपी संतोष सिंह, ओएसडी अंकिता शर्मा व एएसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी दिनेश सिन्हा के निर्देशन में थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व में जुआ-सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरूवार 23 जून को ईतवारी बाजार खैरागढ़ में अपने किराना दुकान के पास में अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखकर लोगों को जुआ खिलाने वाले आरोपी रमेश कोसरे पिता खोरबाहरा कोसरे उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड क्र.14 सोनेसरार खैरागढ़ को सट्टा-पट्टी लिखते रंगेहाथ पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से 1210 रूपये नगद, सट्टा-पट्टी व डॉट पेन जप्त कर ओरोपी के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा 4 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है तथा आरोपी पर पृृथक से धारा 151 जाफौ के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय खैरागढ़ पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है.