नगर दशहरा उत्सव समिति व नपा के संयोजन में हो रहा आयोजन
आतिशबाजी के साथ रात 10 बजे होगा रावण का दहन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर दशहरा उत्सव समिति व नगर पालिका के संयोजन में विजयदशमी पर्व इस वर्ष धूमधाम से मनाया जायेगा. इसके लिये ईतवारी बाजार में विशालकाय 55 फ़ीट ऊँचे रावण का पुतला बनाया गया है जिसका दहन आतिशबाजी के साथ रात तकरीबन 10 बजे किया जायेगा. जानकारी अनुसार बुराई का प्रतीक रावण के पुतले का निर्माण अपने अंतिम चरण पर है जिसके निरीक्षण में मंगलवार की सुबह नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, सभापति दीपक देवांगन व सुमीत टांडिया रावणभाटा मैदान ईतवारी बाजार पहुंचे जहां उन्होंने रावण के पुतला निर्माण में लगे कारीगरों को जरुरी निर्देश दिये.
गौरतलब है कि विजयदशमी पर्व के दिन 5 अक्टूबर बुधवार को शाम 6 बजे शोभायात्रा व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयी जुलूस बांके बिहारी मंदिर प्रांगण से निकाला जायेगा. शोभायात्रा में पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा सहित परिषद् के सदस्य व पदाधिकारी तथा विशेषतौर पर विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा शामिल होंगे. यात्रा राउत नाचा, पंथी नृत्य, धुमाल पार्टी व डीजे की धुन के साथ सर्वप्रथम मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर पहुंचेगा जहां से विधिवत पूजा अर्चना पश्चात् जुलूस अस्पताल चौक, मस्जिद चौक, गोल बाजार, बख्शी मार्ग व ईतवारी बाजार से मुख्य मार्ग होते हुये रावणभाठा मैदान पहुंचेगा जहां रात्रि तकऱीबन 10 बजे 55 फ़ीट ऊँचे विशालकाय रावण का दहन आतिशबाजी के साथ किया जायेगा.
रात 8 बजे राजा फ़तेह सिंह खेल मैदान में चिन्हारी अर्जुन्दा का रंगारंग छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न होगा. ईतवारी बाजार में भी स्थानीय पार्षद दीपक देवांगन के नेतृत्व में अग्रसेन मंच में लोहारा के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संपन्न होगा. नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा व उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान ने क्षेत्रवासियों से विजयदशमी व रावण वध के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है. रावण वध स्थल में निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र सेन, कन्हैया रजक, मोहित भोंडेकर व रुपेश वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
राजपरिवार द्वारा नहीं मनाया जायेगा दशहरा उत्सव
राजा देवव्रत सिंह के निधन के चलते इस वर्ष राजपरिवार के द्वारा दशहरा उत्सव नहीं मनाया जायेगा. ज्ञात हो कि बीते साल ठीक दीवाली के दिन ही 4 नवंबर को विधायक रहते देवव्रत सिंह का निधन हुआ था, श्री सिंह के निधन को एक साल पूरा नहीं हुआ है जिसके चलते इस वर्ष राजपरिवार की शोभा यात्रा भी नहीं निकलेगी और न ही दशहरा उत्सव मनाया जायेगा. प्रति वर्ष फतेह मैदान में होने वाला रावण दहन का कार्यक्रम भी इस वर्ष नहीं होगा जिसके कारण फतेह मैदान में इस वर्ष रावण का पुतला निर्माण नहीं किया गया है अपितु फतेह मैदान में नगर पालिका द्वारा लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा वहीं प्रति वर्ष अनुसार ईतवारी बाजार में ही 55 फीट ऊँचा विशालकाय रावण का दहन किया जायेेगा.
फतेह मैदान में होगा चिन्हारी का आयोजन
विजयादशमी पर्व को लेकर फतेह मैदान परिसर में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नगर दशहरा उत्सव समिति द्वारा किया गया है. पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने बताया कि फतेह मैदान में रात्रि 8 बजे से छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम चिन्हारी (अर्जुन्दा) का रंगारंग कार्यक्रम नागरिकों के लिये आयोजित किया गया है.