ईटार में मनाई गई गुरु घासीदास बाबा की जयंती

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. वनांचल ग्राम ईटार में गुरू घासीदास बाबा की जयंती मनाई गई। इस दौरान आयोजित समारोह में ग्रामवासियों ने एक साथ मिलकर बाबा का जयकारा लगाते हुए पूरे गांव की परिक्रमा की और बाबा के बताए रास्ते में चलकर नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में ग्राम पटेल व क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी पं.मिहिर झा उपस्थित थे वहीं अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू उपस्थित थे तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेवी ओम झा उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि पं.मिहिर झा के द्वारा 40 फिट ऊंचे जैत खाम में झंडा रोहण किया गया। अपने उद्बोधन में पं.मिहिर झा ने कहा कि संत किसी समाज विशेष के लिए न होकर समस्त समाज के लिए है। बाबा घासीदास जी ने समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ मनखे-मनखे एक समान का नारा देकर समाज में छुआछूत की भावना को मिटाने का काम किया एवं संपूर्ण मानव समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया जिसके लिए वह पूरे समाज के लिए पूजनीय है। विप्लव साहू ने गुरू घासीदास के आदर्श में चलने के लिए उपस्थित जन समुदाय को प्रेरित किया। इस अवसर पर शेखर जोशी, उत्तम बंजारे, गया बघेल, बिरझू जोशी, राज कुमार, मनहरण बंजारे, राम दास जोशी, हरीश टंडन, रूप दास बंजारे व टीकम लहरे सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।