Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

दुर्घटना पर नियंत्रण लाने पुलिस ने किया दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का चिन्हांकन

दुर्घटना से बचने लोगों को दी जा रही जानकारी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नये जिले केसीजी के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही दुर्घटना पर नियंत्रण लाने पुलिस विभाग ने जिले के दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का चिन्हांकन किया है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सर्वाधिक दुर्घटना होने वाले स्थान की सूची बना ली गई है तथा लोगों को जागरूक करने उक्त सूची को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया जा रहा है जिससे लोग दुर्घटना से बच सके. जिला पुलिस के द्वारा केसीजी जिले में कुल 31 स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चुना है जिसकी सूची भी जारी कर दी गई है. जारी सूची के मुताबिक खैरागढ़ थाना क्षेत्र में 10 स्थान, छुईखदान थाना क्षेत्र में 8 स्थान, गातापार थाना क्षेत्र में 4 स्थान, गंडई थाना क्षेत्र में 2 स्थान, जालबांधा थाना क्षेत्र में 5 स्थान तथा ठेलकाडीह थाना क्षेत्र में 2 स्थानों को सूची में शामिल किया गया है.

इन स्थानों पर होती हैं अधिकांश दुर्घटनाएं

पुलिस प्रशासन के मुताबिक जिले में 31 ऐसे स्थान हैं जहां सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती है जिसमें खैरागढ़ थाना क्षेत्र के अमलीडीह तिराहा, अमलीपारा तिराहा, न्यायालय के सामने, धरमपुरा चौक, दाऊचौरा, बढ़ईटोला तिराहा तथा आगे मोड़ पर, खुर्सीपार चौराहा, दपका चौक, सोनेसरार मोड़ चोपड़ा पेट्रोल पम्प व माईलस्टोन स्कूल के पास तथा इंडेन गैस गोदाम व केन्द्रीय विद्यालय चौक के पास वाला स्थान शामिल है वहीं छुईखदान थाना क्षेत्र के घिरघोली मोड़, शाखा तिराहा, कालेज के पास, जोरातराई में राधास्वामी सत्संग ब्यास, छुईखदान में पेट्रोल पंप के पहले नाला के पास, बुढ़ानभाठ पुल के पास, भूलाटोला के समीप, बीरूटोला और छिदांरी रोड के बीच मोड़ वाला स्थान को चिन्हित किया गया है. गातापार थाना क्षेत्र के गुमानपुर चौक, घाघरा घाटी, चंगुर्दा घाटी व बाबा डेरा मोड़ लिमऊटोला, गंडई क्षेत्र से बिजली आफिस से नवापारा के मध्य व हनईबन से धोधा चौक के मध्य, जालबांधा क्षेत्र के गायत्री मंदिर मोड़ के पास, शनि मंदिर शेरगढ़ मोड़ तिराहा, रेंगाकठेरा नाला के ऊपर केकराजबोड़ जाने वाला रास्ता, सलोनी जेल वाला रास्ता तथा पवनतरा पेटी मोड़ के पास वहीं ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के सहसपुर दल्ली पेट्रोलपंप के पास व खपरीखुर्द चौक वाले स्थान को ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया है. इन सभी जगहों पर कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं घटती रहती है ऐसे में जिलेवासियों सहित अन्य राहगीरों को यह जानकारी होना आवश्यक है ताकि बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page