Advertisement
Uncategorized

विश्व एड्स दिवस पर खैरागढ़ में निकली विशेष जागरूकता रैली

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को खैरागढ़ नगर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला एड्स नियंत्रण समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह चंद्रावल के निर्देशन में निकाली गई इस रैली में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सेजेस खैरागढ़ की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी और सेजेस प्राचार्य कमलेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित रैली को कलेक्टर ने जिलाधिकारियों के कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विद्यालय परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। रैली का उद्देश्य एचआईवी एड्स के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और इस वर्ष के थीम व्यवधानों पर विजय पाएं एड्स की प्रतिक्रिया में सकारात्मक बदलाव लाएं को आमजन तक पहुँचाना रहा। छात्राओं ने पोस्टर बैनर और नारों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित व्यवहार जागरूकता और भेदभाव-मुक्त दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालय स्टाफ परामर्शदाता अर्चना सांडिल्य ओआरडब्ल्यू धर्मेंद्र और तलाश संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने समुदाय में एड्स जागरूकता को व्यापक बनाने के लिए सक्रिय सहभागिता दी। इस अवसर पर बताया गया कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ एड्स नियंत्रण समिति द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान में लिंक एआरटी केंद्र की शुरुआत कर दी गई है। इस केंद्र से जिले के एचआईवी प्रभावित व्यक्तियों को अब स्थानीय स्तर पर एआरटी दवाइयाँ और काउंसलिंग सेवाएँ उपलब्ध होंगी जिससे उपचार प्रक्रिया और सुगम हो सकेगी।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page