इंस्टाग्राम में अश्लील पोस्ट करने वाला बालक गिरफ्तार

युवती के नाम से आईडी बनाकर करता था पोस्ट

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट करने वाले बालक को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा है. जानकारी अनुसार पीडि़ता ने 5 जून को थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम पर पीडि़ता के नाम से फेक आईडी बनाकर पीडि़ता का फोटो प्रोफाईल में लगाकर अश्लील मैसेजेस करता है. प्राप्त शिकायत पर थाना खैरागढ़ पुलिस ने धारा 509 ख, 67 आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया और मामला गंभीर होने पर इसकी सूचना वरष्ठि अधिकारियो की दी गई. एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, ओएसडी पुलिस अंकिता शर्मा, एएसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी दिनेश सिन्हा के निर्देशन मेंं थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय ने एक टीम आरोपी के लोकेशन पर भेजा और आरोपी को जिला रायगढ़ से 17 जुलाई को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त मोबाइल पुलिस को दिया. आरोपी को संघर्षरत बालक होने से विधिवत कार्यवाही कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल संप्रेक्षण गृृह राजनांदगांव भेजा गया है. संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ सउनि महेश लेंझारे, प्रधान आरक्षक सुशील केरकेट्टा, आरक्षक अख्तर मिर्जा, कांता कुसरे का योगदान सराहनीय रहा.

Exit mobile version