झूरानदी में शिक्षकों की कमी पूरी करने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

गांव के सभी विद्यालयों में है शिक्षकों की अदद कमी
स्कूल खुलने से पहले शिक्षकों की कमी पूरा करने की मांग
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. छुईखदान ब्लॉक के एक बड़े कस्बे के रूप में प्रतिष्ठित ग्राम झूरानदी में शिक्षकों की कमी दूर करने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधीश के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा है। जानकारी अनुसार ग्राम झूरानदी स्थित पूर्व माध्यमिक शाला, हाई स्कूल व हायर सेकण्डरी स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर ग्राम पंचायत क्षेत्र के अभिभावक परेशान हैं। शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय वर्मा, छुईखदान के पूर्व जनपद अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद सिन्हा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता योगेश जंघेल, भोला वर्मा व पीलाराम जंघेल सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपकर एडीएम प्रेम कुमार पटेल को बताया कि गांव में संचालित हायर सेकण्डरी, हाई स्कूल व मीडिल स्कूल में शिक्षकों की लगातार कमी बनी हुई है। मीडिल स्कूल में कुल 5 शिक्षकों के विरूद्ध केवल 2 ही शिक्षक कार्यरत है और यहां स्थायी प्रधानपाठक सहित 2 अन्य शिक्षकों की आवश्यकता है वहीं 11 शिक्षकीय हाई स्कूल व हायर सेकण्डरी स्कूल में केवल 4 शिक्षक ही पदस्थ हैं और यहां राजनीति शास्त्र, भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, हिन्दी व वाणिज्य विषय के एक-एक शिक्षकों का पद रिक्त है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधियों ने एडीएम के माध्यम से जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने से पहले शिक्षकों की कमी पूरी की जाये जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो पाये।