Advertisement
टॉप न्यूज़देश-विदेश

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का दो संस्थानों से समझौता

शिक्षा और शोध गतिविधियों पर होगा साझा प्रयास

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के साथ रविन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय रायसेव (म.प्र.) तथा सीवी रमन विश्वविद्यालय कोटा (बिलासपुर) का समझौता हस्ताक्षर हुआ है. शिक्षा और अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा पारस्परिक लाभ के लिये संगीत, प्रदर्शन कला, पर्यटन, फिल्म पर्यटन के क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग के उद्देश्य से तीनों प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के बीच यह समझौता हुआ है. तीनों विश्वविद्यालय पर्यटन, संगीत, कला के प्रमुख क्षेत्रों में संयुक्त और सहयोगी अनुसंधान और परामर्श के लिए भी काम करेंगे इसके साथ ही कला के सभी क्षेत्रों में सम्मेलन, सेमिनार, कार्यशाला, प्रशिक्षण, संगोष्ठी आदि का संयुक्त आयोजन किया जायेगा.

छात्रों की व्यापक शैक्षणिक समझ, एक्सपोजर व सुविधाओं इंटर्नशिप, प्लेसमेंट सहित नई पहल के तौर पर छात्रों के अंतर संस्थागत विनिमय कार्यक्रम के लिये प्रोत्साहित भी किया जायेगा. तीनों संस्थान अपने ज्ञान और ढांचागत संसाधनों को भी साझा करेंगे, इसका सीधा और महत्वपूर्ण लाभ विद्यार्थियों और शोधार्थियों को होगा. समझौता हस्ताक्षर के दौरान इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति पद्मश्री डॉ.मोक्षदा चंद्राकर, कुलसचिव प्रो.डॉ.आईडी तिवारी, एमओयू प्रभारी डॉ.योगेन्द्र चौबे, डॉ.सीवी रामन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, कुलपति डॉ.आरपी दुबे, कुलसचिव गौरव शुक्ला, रविन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय रायसेन के कुलसचिव विजय सिंह उपस्थित थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page