इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में डॉ.भीमराव आंबेडकर की जीवनी पर चित्रकला कार्यशाला संपन्न

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ.भीमराव आंबेडकर की जीवनी पर आधारित एक दिवसीय चित्रकला पेंटिंग कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन कुलपति प्रो.लवली शर्मा के निर्देशन में विश्वविद्यालय के चित्रकला विभाग तथा आंबेडकर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यशाला डॉ.आंबेडकर की 135वीं जयंती को समर्पित एक रचनात्मक एवं बौद्धिक पहल रही। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित आंबेडकर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुसेन कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक श्रेष्ठ कलाकार बनने के लिए निरंतर परिश्रम अनुशासन और गहन अध्ययन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि कोई कलाकार प्रतिदिन 10 घंटे अभ्यास कर 10 वर्षों तक निरंतर मेहनत करता है तो वह अपनी कला में अवश्य ही उत्कृष्टता प्राप्त कर सकता है।

दृश्यकला संकाय के अधिष्ठाता डॉ.मानस साहू ने विद्यार्थियों से कार्यशाला के विषय को गहराई से समझते हुए अपनी पेंटिंग तैयार करने का आह्वान किया और कहा कि शिक्षक के रूप में उनका उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को भविष्य में एक सफल और बड़े कलाकार के रूप में देखना है जिसके लिए कड़ी मेहनत और पूर्ण समर्पण अनिवार्य है कार्यशाला के प्रारंभिक सत्र में चित्रकला विभाग के शोधार्थी अमित कुमार ने डॉ.भीमराव आंबेडकर के जीवनवृत्त उनके संघर्ष विचारधारा एवं सामाजिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मक कल्पनाशीलता और विवेक के माध्यम से डॉ.आंबेडकर के जीवन और विचारों को कैनवास पर उकेरते हुए प्रभावशाली कलाकृतियों का सृजन किया। कार्यक्रम का संचालन चित्रकला विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ.विकास चंद्रा द्वारा किया गया।

Exit mobile version