
समझौते से बढ़ेंगी वित्तीय व कल्याणकारी सुविधाएं
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी की रिपोर्ट खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ और महाराष्ट्र बैंक खैरागढ़ के बीच गुरुवार 4 दिसंबर को महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। कुलपति प्रो.डॉ.लवली शर्मा की पहल पर हुई इस साझेदारी को विश्वविद्यालय में वित्तीय सेवाओं के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। महाराष्ट्र बैंक के मैनेजर सूर्यकांत देवांगन ने बताया कि इस एमओयू के लागू होने से विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों को सेवाकाल और सेवानिवृत्ति तक अनेक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इनमें शून्य प्रीमियम बीमा कवरेज गोल्डन ऑवर कैशलैस उपचार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के अंतर्गत बालिका विवाह और बाल शिक्षा लाभ 10 लाख रुपये तक उच्च शिक्षा कवर अस्पताल में भर्ती होने पर हॉस्पि-कैश सुविधा सुपर टॉप-अप स्वास्थ्य बीमा, एनपीसीआई स्थिति से कवरेज, वार्षिक लॉकर किराए में रियायत, आवास ऋण और ओवरड्राफ्ट सुविधा शामिल हैं।
एमओयू हस्ताक्षर के दौरान कुलसचिव डॉ.सौमित्र तिवारी और वित्त अधिकारी हर्षल चंद्रवंशी भी उपस्थित थे।
