इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में होगा तीन दिवसीय खैरागढ़ महोत्सव, पत्रकारवार्ता लेकर कुलपति ने दी विस्तृत जानकारी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में 19 से 21 नवंबर तक आयोजित होने वाले खैरागढ़ महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो.लवली शर्मा ने शुक्रवार 14 नवंबर को पत्रकार वार्ता ली। कुलपति ने तीन दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन की रूपरेखा और प्रमुख कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी साझा की और इस दौरान उन्होंने पत्रकारों सहित नागरिकों से समुचित सहयोग की अपील की।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी उपस्थिति देंगे वहीं आयोजन की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका खम्हन ताम्रकार और उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह शामिल होंगे।

पहले दिन वैसे तो विश्वविद्यालय के लोकसंगीत एवं कला संकाय के छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों से महोत्सव का आगाज होगा लेकिन कला प्रेमियों सहित विश्वविद्यालय के कला साधक छात्र-छात्राओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र
प्रतिध्वनि कार्यक्रम होगा जिसे पूरब से पश्चिम तक की भूमिका के साथ विश्व के ख्यातिलब्ध संगीतकार एवं सैक्सोफोन वादक प्रो.बेंजामिन बून (अमेरिका) होंगे इनके साथ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.डॉ.लवली शर्मा सितार पर फ्यूजन की प्रस्तुति देंगी वहीं अमेरिका से ही आ रहे विशिष्ट तबला वादक पं.गौरीशंकर कर्मकार संगत करेंगे। इसके बाद विदुषी आस्था गोस्वामी (वृंदावन) उपशास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगी वहीं अंत में जितेन्द्र कुमार साहू एवं समूह (बालोद) द्वारा लोकनृत्य सोनहा बादर का आयोजन प्रस्तुत किया जाएगा। महोत्सव के दूसरे दिन 20 नवंबर को सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे शामिल होंगे जिनके साथ कुलपति प्रो.लवली शर्मा समारोह की अध्यक्षता करेंगी वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती गिरिजा नंद चंद्राकर, विश्वविद्यालय के संस्थापक परिवार के सदस्य के रूप में राजा आर्यव्रत सिंह, समाजसेवी मनीष पारख व अमित बरडिया और हरीशचंद जैन शामिल होंगे।

महोत्सव में दूसरे दिन का शुभारंभ विश्वविद्यालय के संगीत संकाय के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति के साथ होगा।
जिसके बाद प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पं.हरीश तिवारी दिल्ली अपनी सुरमयी प्रस्तुति देंगे। इसके पश्चात पद्मभूषण पं.बुधादित्य मुखर्जी (कोलकाता) का बहुप्रतिक्षित सितार वादन होगा वहीं व्योमेश शुक्ला एवं समूह दिल्ली द्वारा राम की शक्ति पूजा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। अंतिम प्रस्तुति के रूप में राज्य अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित गीतकार एवं संस्कृतिकर्मी डॉ.पीसी लाल यादव एवं समूह द्वारा लोक प्रस्तुति दूधमोंगरा का आयोजन सम्पन्न होगा।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रामेन डेका अपनी गरिमामयी उपस्थित देंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. लवली शर्मा करेंगी वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा शामिल होंगे।

महोत्सव के समापन अवसर पर विश्वविद्यालय के नृत्य संकाय की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। इसके बाद उस्ताद सिराज अली खान कोलकाता अपना सरोद वादन प्रस्तुत करेंगे। फिर लंदन से पधार रहे सुप्रसिद्ध तबला वादक पं.संजू सहाय का कार्यक्रम आयोजित होगा वहीं प्रतिष्ठित विदुषी शमा भाटे एवं समूह पुणे द्वारा कथक नृत्य की नयनाभिराम प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। महोत्सव के अंतिम प्रस्तुति के रूप में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका कविता वासनिक एवं समूह राजनांदगांव द्वारा अनुराग धारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।

पत्रकारों ने महोत्सव के दौरान बैठक व्यवस्था और अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाए रखने के सुझाव दिए जिसे लेकर कुलपति ने भरोसा दिलाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को सुव्यवस्थित तरीके से पूरा किया जाएगा।

Exit mobile version