Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में शिक्षा समिति की बहुप्रतीक्षित बैठक सम्पन्न

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में सोमवार को आयोजित शिक्षा समिति की बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कई अहम निर्णय लिये गए। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो.डॉ.लवली शर्मा ने की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ.सौमित्र तिवारी, अधिष्ठातागण एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यगण उपस्थित रहे। बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों में विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालयों में शिक्षण गुणवत्ता सुधार के लिए ठोस रणनीति पर चर्चा हुई। संगीत संकाय एवं कंप्यूटर सेंटर में छःमाही कोर्स प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। चित्रकला विभाग में सत्र 2025-26 से छःमाही सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जाएगा। शोधार्थियों की सुविधा के लिये विशेष निर्णय लिए गए ताकि वे अपने शोधकार्य में किसी भी बाधा के बिना कार्य पूरा कर पाये। सत्र 2024-25 में 12 शोधार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई जिसकी पुष्टि बैठक में की गई। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की परीक्षाएं समय पर आयोजित करने और परिणामों की समय पर घोषणा सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। थियेटर विभाग की छात्रा कु.मेघा श्यामकुंवर, जो कोविड-19 व पारिवारिक कारणों से समय पर कोर्स पूरा नहीं कर पाईं थीं उसे विशेष अनुमति से अतिरिक्त समय दिया गया है वहीं कथक विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ.शिवाली बैस को उनके आवेदन परीक्षण उपरांत पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। बैठक में विश्वविद्यालय हित से जुड़े अन्य कई मुद्दों पर गहन चर्चा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page