आशा हॉस्पिटल की नई सौगात: अब पूरे परिवार का इलाज सिर्फ ₹1000 में

बरसात में बढ़ती बीमारियों के बीच डॉ. ताम्रकार की अनूठी पहल
OPD, सोनोग्राफी और दवाइयों पर नागरिकों को मिलेगी बड़ी राहत
सत्यमेव न्यूज खैरागढ. मौसम बदलते ही बीमारियाँ बढ़ने लगती हैं और इलाज का खर्च आम आदमी के बजट से बाहर जाने लगता है। इसी चिंता को देखते हुए आशा हॉस्पिटल, खैरागढ़ ने एक सराहनीय पहल करते हुए सालाना ₹1000 की सदस्यता योजना शुरू की है जिसमें अधिकतम 6 सदस्यीय परिवार को असीमित OPD विज़िट, दवाओं पर 5% से 50% छूट, और गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त सोनोग्राफी जैसी सुविधाएँ मिलेंगी। अकेले रहने वाले व्यक्ति के लिये यह सुविधा मात्र ₹500 में उपलब्ध होगी। योजना का उद्देश्य है। स्वास्थ्य को बोझ नहीं सुविधा बनाना।
कम लागत में बेहतर इलाज’ के लिए सम्मानित हुए डॉ. जितेंद्र ताम्रकार
आशा हॉस्पिटल की इस जनकल्याणकारी योजना के पीछे हैं अंचल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.जितेंद्र कुमार ताम्रकार जिन्हें उनके गुड कॉस्ट इफेक्टिव ट्रीटमेंट और मुफ्त सोनोग्राफी सेवा जैसी पहल के लिये हाल ही में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा सम्मानित किया गया। मंत्री ने विशेष रूप से आधार कार्ड या बीपीएल कार्ड धारकों को मुफ्त सोनोग्राफी जैसी मानवीय सोच की सराहना की और कहा कि डॉ.ताम्रकार जैसे चिकित्सक समाज के लिए प्रेरणा हैं।