आरबीआई द्वारा दिल्ली में आयोजित कला प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के छात्र गिरीश को श्रेष्ठ कलाकृति के लिये मिला पुरस्कार
देशभर से पहुंचे 71 कलाकारों की श्रेष्ठ 15 कलाकृतियों को चुना गया
छत्तीसगढ़ से इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र का हुआ चयन
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. आरबीआई के 90वीं वर्षगांठ पर नई दिल्ली स्थित हेड ऑफिस में मंगलवार 22 अक्टूबर को कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र गिरिश दास को उनकी श्रेष्ठ कला के लिये सम्मानित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में देश के 25 राज्यों से 71 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें श्रेष्ठ 15 कलाकृतियों को पुरस्कार हेतु चयनित किया गया जिसमें छात्र गिरिश दास भी शामिल रहे। सभी 15 श्रेष्ठ कलाकारों को आरबीआई द्वारा एक लाख रूपये नगद राशि, प्रमाण व मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया। छात्र गिरिश दास ने आरबीआई और उसके योगदान भारतीय परिप्रेक्ष्य में थीम पर पेंटिंग बनाई थी। छात्र गिरिश के साथ विश्वविद्यालय से चित्रकला विभाग के सहा.प्रा.डॉ.विकास चंद्रा को मेंटर के रूप में उक्त प्रतियोगिता में भेजा गया था जिन्हें भी आरबीआई के द्वारा मोमेन्टो प्रदान किया गया। गिरिश दंतेवाड़ा जिले के बचेली का रहने वाला है जो इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में बीएफए पेंटिंग की पढ़ाई कर रहा हैं। गिरिश के पिता बचेली के एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर का काम करते हैं वहीं उनकी माता गृहणी हैं। गिरिश को बचपन से ही पेंटिंग का शौक रहा है, इसी के चलते उन्होंने 12वीं में कला विषय लेकर पढ़ाई किया। स्कूल में पढ़ाई के साथ गिरिश ने दिलीप कुमार विश्वास के निर्देशन में पेंटिंग की बारिकियां सिखी जिसके बाद बेहतर शिक्षा के लिये उन्होंने विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। विश्वविद्यालय में चित्रकला विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.विकास चंद्रा के सानिध्य में छात्र गिरिश चित्रकला की शिक्षा ले रहे हैं।
छात्र गिरिश को कुलपति ने दी बधाई
नई दिल्ली में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्याल का नाम रौशन करने वाले छात्र गिरिश दास को कुलपति सत्यनारायण राठौर ने बधाई दी है। दिल्ली से पुरस्कार प्राप्त कर वापस लौटे गिरिश दास ने अपने मेंटर डॉ.विकास चंद्रा के साथ कुलपति कार्यलय पहुंचकर कुलपति सत्यनारायण राठौर से मुलाकात की जहां कुलपति ने छात्र को बधाई देते हुये इसी तरह विश्वविद्यालय का नाम रौशन करने तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना के साथ बधाई दी। इस दौरान कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल भी मौजूद रहे।