Advertisement
राजनांदगांव

आरक्षण को लेकर ओबीसी महासभा ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. एसटी, एससी, ओबीसी व इकोनामिक वीकर सेक्शन के लिये आरक्षण दिये जाने का प्रस्ताव कानून बनकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में पास हो गया है जिसे लेकर ओबीसी महासभा ने मुख्यमंत्री भूपेश का धन्यवाद ज्ञापित किया है. आरक्षण लागू किये जाने के बाद केसीजी जिला मुख्यालय खैरागढ़ में ओबीसी महासभा द्वारा आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां संभाग अध्यक्ष विप्लव साहू, जिला संरक्षक एसएल बंछोर, महासचिव एडवोकेट एसआर वर्मा, उपाध्यक्ष नीलेश यादव, भुनेश्वर वर्मा, संत निषाद, मधुसूदन साहू, खोमलाल धुर्वे, रेखदास हिरवानी, उत्तम बागड़े, कोमल वर्मा, गोलू दास साहू, अनूप देवांगन व सुरेश साहू मौजूद रहे.

कार्यक्रम में विप्लव साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद और छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई. छत्तीसगढ़ विधानसभा में पारित प्रस्ताव राज्य के अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति के लिये यह आरक्षण, सामाजिक न्याय की दिशा में शुरुवात है तथा आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को उन्होंने बधाई दी. ओबीसी महासभा के छुईखदान ब्लॉक अध्यक्ष नंदबाबा वर्मा, गंडई प्रभारी अशोक पाल, बीरेंद्र निर्मलकर, भोला साहू, भुवन साहू, उपेंद्र रजक, खेमराज रजक व डॉ.सुरेश यादव सहित साथियों ने ओबीसी सहित सभी समाज को शुभकामनाएं दी है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page