आम आदमी की पार्टी 90 विधानसभाओं में संगठन सुदृढ़ करने AAP की बैठक आज

बिजली और युवाओं को रोजगार के संबंध में पूरे 90 विधानसभा में रणनीति बनाएगी AAP
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। आम आदमी पार्टी (AAP) प्रदेश में संगठन विस्तार और जनसमस्याओं को लेकर अब आक्रामक रणनीति बनाने जा रही है। इसी कड़ी में पार्टी की राज्यभर की 90 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं की बैठक आज 21 सितम्बर को आयोजित होगी। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि बैठक में विधानसभा प्रभारी और कार्यकर्ताओं को मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से स्थानीय मुद्दों को उठाने की रणनीति सिखाई जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा से 10 प्रमुख जनसमस्याओं को चिन्हित कर उनमें से 5 मुद्दों को पार्टी की प्राथमिकता सूची में शामिल किया जाएगा। पार्टी का फोकस युवाओं महिलाओं सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों को संगठन से जोड़ने पर रहेगा। AAP आने वाले दिनों में प्रदेशभर में युवाओं को रोजगार महंगी बिजली दरें शिक्षा के गिरते स्तर और बदहाल कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर व्यापक आंदोलन छेड़ेगी। जिला अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है कि विधानसभा स्तर पर आम जनता की वास्तविक समस्याओं को मंच से मजबूती से उठाया जाए ताकि संगठन को गांव-गांव तक गति दी जा सके।